सोमवार, 2 फ़रवरी 2009

बीपीएल कार्ड धारक से मांगा शुल्क

सूचना के अधिकार कानून में बीपीएल कार्ड धारक को आवेदन शुल्क जमा करने की छूट है। लेकिन हावड़ा के डिवीजनल रेलवे मैनेजर कानून के इस प्रावधन से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने बीपीएल कार्ड धारक नटराज कुमार से सूचना देने के एवज में शुल्क की मांग की है।
नटराज कुमार ने 24 दिसंबर 2008 को रामपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन में गड़बड़ियों के संबंध् में डिवीजनल रेलवे मैनेजर से जानकारियां मांगी थीं। आवेदन के साथ उन्होंने बीपीएल राशन कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति भी संलग्न की थी। सूचना मिलने के स्थान पर 19 जनवरी 2009 को उन्हें सम्बंधित विभाग से एक पत्र मिला जिसमें कहा गया कि आवेदक ने शुल्क जमा नहीं किया है इसलिए सूचना हासिल करने के लिए वह 10 रुपए का शुल्क जमा करे। नटराज कुमार अब केन्द्रीय सूचना आयोग में विभाग की शिकायत करने की तैयारी में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: