जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले सात सालों (2000-01 से 2006-०७) में 5 करोड़ 91 लाख 96 हजार 235 पॉलिसी प्रीमियम जमा न करने के कारण लैप्स हुई हैं।
यह सूचना एलआईसी ने इंडिया टुडे को एक आवेदन के जवाब में दी है। हालांकि निगम ने यह बताने से मना कर दिया कि इन पॉलिसी के लैप्स होने से उसे कितना पैसा मिला। यह भी नहीं बताया गया कि इन पॉलिसीज के लैप्स की अवधि तक कितना प्रीमियम दिया गया।
एलआईसी के लोक सूचना अधिकारी थंकम टी मैथ्यू ने कहा कि सूचना जिस फारमेट में मांगी गई है, उसमें उपलब्ध नहीं है। अपीलीय अधिकारी और बाद में सूचना आयुक्त ए एन तिवारी ने इसी आधार पर अपील निरस्त कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें