गुरुवार, 28 जनवरी 2010

27. कार्यों का निरीक्षण

 सेवा में, 
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
कृपया मुझे सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत निम्नलिखित जानकारी दी जाये:

1.  सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा-2(जे)(1) के अनुसार प्रत्येक नागरिक को किसी भी सरकारी कार्य का निरीक्षण करने का अधिकार है। इसके तहत मैं निम्नलिखित कार्य का निरीक्षण करना चाहता हूं। कृपया मुझे तिथि, समय व स्थान बतायें जब मैं आकर इस कार्य की जांच कर सकूं।
(कार्य का विवरण)

2.   मैं निरीक्षण के समय इस कार्य से सम्बंधित निम्नलिखित दस्तावेजों का भी निरीक्षण करना चाहूंगा, इसलिए निरीक्षण के समय ये दस्तावेज मुझे उपलब्ध् कराएं:
क. मेज़रमेंट बुक,
ख. खर्चों का विवरण,
ग. रेखाचित्र
इन दस्तावेजों के निरीक्षण के बाद यदि मुझे किसी दस्तावेज की प्रति की आवश्यकता होगी तो कानून के तहत निर्धारित फीस लेकर प्रतियां उपलब्ध् कराएं।

3. धारा-2(जे)(3) के अनुसार प्रत्येक नागरिक को सरकारी कार्यों में प्रयोग की गई सामग्री का प्रमाणित नमूना लेने का अधिकार है। इसके तहत मैं उपरोक्त कार्य में प्रयोग की गई सामग्री का विभाग द्वारा प्रमाणित नमूना लेना चाहता हूं। नमूना मेरे द्वारा तय स्थान से मेरी उपस्थिति में विभाग द्वारा एकत्र किया जाए और यह सीलबन्द हो तथा विभाग द्वारा यह प्रमाणित किया जाए कि सीलबन्द नमूना कार्य की सामग्री का असली नमूना है। कृपया मुझे स्थान समय तथा तिथि सूचित करें जब मैं प्रमाणित नमूने के लिए आ सकूं। 

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)

23 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

सर जी मेरा एक ngo है क्या अपने ngo के लेटरपेड से सुचना माँग सकता हु

सूचना का अधिकार✊ ने कहा…

श्रीमान जी एक सेम्पल आवेदन ( बैंक के कार्यो से संबंधित जानकारी लेने हेतु)भी अपलोड करे।

जया शुक्ला ने कहा…

क्या विभाग में जमा ACR की छायाप्रति को आरटीआई द्वारा मॉगा जा सकता है

बेनामी ने कहा…

हाँ विभाग में जमा ACR की छायाप्रति को आरटीआई द्वारा मॉगा जा सकता है

बेनामी ने कहा…

सर जी सरकारी विभाग जो की दिल्ली अनू़़ जाति,अनू़़ जन जाति,पिछणा वर्ग, अल्पसख्या, अम्बेडकर भवन सेक्टर १६ रोहिणी दिल्ली ११००८९ इस ऑफिस मे हर कमरे मे एसी है मगर एक कमरा ऐसा हे जिस मे हर व्यकित उस कमरे मे आता हे और हर तरह की सूचना लेता और लोन के फार्म मगर उस कमरे मे ना तो एसी है और ना ही कूलर जिस कारण हर व्यकित इस भयानक गर्मी मे परेशान होता है इस ऑफिस मे ऑफिसर अपनी मन मानी कर रहे है ऐसा क्यो किर पया बताये और उन ऑफिसर के खिलाफ कारवाई करे

Unknown ने कहा…

क्या सूचना के अधिकार के तहत सलाह मांगी जा सकती है
! धारा 2(f) मैं सलाह शब्द अंकित किया गया है सलाह से क्या तात्पर्य है ? सूचना के अधिकार में सलाह का क्या तात्पर्य है !कृपया स्पष्ट करें !

Unknown ने कहा…

I am running a private hospital owened by me and my wife , does we come under RTI act ,if any lawyer ask any information regarding a patient should we give that information or not

Unknown ने कहा…

Kaya private school se Bhi suchna manga ja sakta hai kyaa private school RTI ke dayra me aata hai

Unknown ने कहा…

Questions words ki suchna adhikariyo ko deni hogi ya nhi

Dksahu ने कहा…

नागरिकों के लिए बना है rti न कि ngo के लिए। व्यक्ति विशेष के लिए है।

Dksahu ने कहा…

हा

Rastriyanews ने कहा…

कृपया बताएं कि RTI की धारा 2 जे के तहत किसी कार्यालय के दस्तावेज प्रथम नियुक्ति आदेश एवं नियुक्ति के समय प्रस्तुत दस्तावेज का निरीक्षण किया जा सकता है

Unknown ने कहा…

क्या जिला सहकारी बैंक मर्यादित सूचना का अधिकार अधिनियम से छूट हैं?

Unknown ने कहा…

मुख्यमंत्री गली नाली योजना का सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 2(ज)(1,2,3)के तहत क्या ली जा सकती है?

Unknown ने कहा…

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के अनुरूप सूचना ली जा सकती है।

सुनील गौतम कटनी (म प्र) ने कहा…

मेरी फर्म गौतम इनटरप्राईजेस है। मेरे द्वारा निर्माण सामग्री प्रदाय की गयी थी। वन विभाग कटनी के अंतर्गत बडवारा वनपरिक्षेत्र मे बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत किये गये। किंतु रेंजर द्वारा बिल मे अपने आर्थिक लाभ के लिए काँट छाँट की गयी। बिल की सत्यापित प्रतिलिपि लोकसूचना अधिकारी से माँग सकता हूँ।

Unknown ने कहा…

मुझे पंजीयन कार्यालय में 2 साल की रजिस्ट्रीओ का निरीक्षण करना है प्लीज सर फॉर्मेट क्या बनाना है मार्गदर्शन करें

Umeshwar ने कहा…

आदरणीय क्या सरकारी समिति जैसे कि जहां धान खरीदी होता है उपार्जन केंद्र क्या वहां आरटीआई लगाया जा सकता है

बेनामी ने कहा…

मैने 03/03/2022 को ग्राम पंचायत मे rti लगाई थी आजतक कोई जवाब नही आया है क्या करे

बेनामी ने कहा…

बेनामी ने कहा…

क्या आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत सरकारी/निजी अस्पतालों में लाभार्थियों की सूची RTI में मांगी जा सकती है। किस धारा अंतर्गत।

बेनामी ने कहा…

एक्सटीआई

बेनामी ने कहा…

मेरे घर के पास सरकारी विद्यालय का भवन निर्माण हो रहा है उसमें कृत्य सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है मुझे उसके कार्य का निरीक्षण में सामग्री क्या उपयोग होनी चाहिए उसका पता करना