शुक्रवार, 29 जनवरी 2010

2. विद्युतीकरण का विवरण

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
ग्राम ................................... में विद्युत व्यवस्था के सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

1. उपरोक्त गांव के कितने घरो में बिजली का कनेक्शन है? प्रत्येक कनेक्शनधारी का नाम एवं पता बताएं।

2. उपरोक्त गांव जिस ब्लॉक में आता है उस ब्लाक में पिछले 10 वर्षों के दौरान गांवो के विद्युतीकरण के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है? वर्षवार विवरण प्रदान करें।

3. क्या उपरोक्त ब्लॉक में विद्युतीकरण एवं उसके रख-रखाव का कार्य किसी ठेकेदार/एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है? यदि हां तो उससे सम्बंधित निम्न सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:
क. कार्य का नाम
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि
घ. कार्य स्वीकृत होने की तिथि
ड. कार्य समाप्त होने की तिथि अथवा चालू कार्य की स्थिति
च. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम
छ. कार्य शुरू होने की तिथि
ज. कार्य समाप्त होने की तिथि
झ. कार्य के लिए ठेका किस दर पर दिया गया?
×ा. कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है
ट. कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति
ठ. इस कार्य को कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे संबिन्ध्त निर्णयों की प्रति भी उपलब्ध् कराएं।
ढ. उन सहायक तथा कार्यपालक अभियन्ताओ के नाम बताएं, जिन्होंने इन प्रत्येक कार्यो का निरीक्षण किया और भुगतान की स्वीकृति दी। इनके द्वारा कार्य के किस भाग का निरीक्षण किया गया?

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)

17 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Pheechle kuch saalo se yha gaav ki bijli ni aati jiski vajah se gaav vaalo ne nagar nigam se bina valid connection liye katia maar kr kaam chala rahe h aur ye sb power house k kuch logo ki mili bhakat se ho rha h jo poori trah se gair kanooni hai gaav k kuch dabang log hone ki vajah se complaint hone pr bhi koi krvayai ni hui
Gram-arail
Block- chaka
Mohalla- nandan talab
District- allahabad

Unknown ने कहा…

Gram beehar sarbriya me kabhi poori tarah se bijli aayi hi nhi kbhi earth aata h to kbhi phase dono ek sath to kabhi rah hi nhi sakte sir aapse nivedan h ki mere ganv me kevil dalvane ki kripa kare jis se me ganv bhi roshni me chamak sake gram-beehar sarbriya post nandan pua tehsil ajaygarh distt panna mp

Unknown ने कहा…

सेवा में,

बिजली विभाग बलरामपुर महोदय
हमारे गाँव मे 7 साल से खमबा ओर तार टुटा है

ग्राम ...कलासेखुई...
पोस्ट,: सेखुईया
तहसील, उतरौला
जिला, बलरामपुर

दिनेशकुमार मो :7860999078

Sharif Bhai Makhi Wale ने कहा…

best

HIMMAT ने कहा…

I am himmat Singh mujhe mpptcl me RTI lagani h operater ke document ke jankari Leni n Gwalior division se to kese RTI lagaye please help me

Unknown ने कहा…

सेवामे
श्रीमान प्रबंधक निदेशक मोहदय
avvnl अजमेर
विषय सौभग्य योजना की जानकरी हेतु
उपरोक्त विषय मे निवेदन हे की राजस्थान के सभी जिलो मे ये योजना चल रही हे अत इस योजना की जानकरी व नियम बताने की कृपा करे
धन्यवाद

Unknown ने कहा…

श्रीमान जी में ग्राम दामिला तहसील बेरसिया जिला भोपाल एम पी विद्युत केंद्र नजीराबाद में वापुलाल गुर्जर की जो डी पी रखी है जिसकी सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाहता हूं ।अत मुझे इस जानकारी से आवगत करवाने की कृपा करे

Unknown ने कहा…

Me tokudh he presan hu mp beduth mandeLse meter keshi repot nhi ke gai ab btlo me kya kru susaedke choh raha hu9755284842

Unknown ने कहा…

Modhi ge boltehe acy dinayge

Unknown ने कहा…

Dear sir
हमारे बिल्कुल जमीन नही
सरकार जमीन कैसे प्राप्त हो सकती है।
पिलिज बताऐ
लालगंज
रोवापार
नागेन्द्र राम
फोन न 7083710774

Bhawani Singh rathore ने कहा…

किसी भी गांव में गौचार भूमी कितनी ह और उसका नक्शा व खसरा नं कैसे और किस अधिकारी से अपील करके मांगे।

Bhawani Singh rathore ने कहा…

किसी भी गांव में गौचार भूमी कितनी ह और उसका नक्शा व खसरा नं कैसे और किस अधिकारी से अपील करके मांगे।

Bhawani Singh rathore ने कहा…

किसी भी गांव में गौचार भूमी कितनी ह और उसका नक्शा व खसरा नं कैसे और किस अधिकारी से अपील करके मांगे।

Sanju ने कहा…

पोल बदला है तो क्या नया बिजली कनेक्शन कराना पड़ेगा, पुराना बोरवेल खराब होने के कारण नया कराए हैं बोरवेल अब अधिकारी का कहना है कि नया कनेक्शन कराना होगा , जबकि पो उतना ही लग रहा है,लोकेशन भी नहीं बदल रहा है

Unknown ने कहा…

आप का जानकरी सराहनी है

sarvesh ने कहा…

हैण्ड पम्प कि जन सूचना अधिकार के तहत एक शिकायत पत्र बनाए

sarvesh ने कहा…

7565088808