गुरुवार, 28 जनवरी 2010

9. बागवानी (पार्क) की समस्या

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
 
महोदय, 
सूचना के अधिकार के तहत निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

1.  .................. जोन/क्षेत्र में दिनांक ...............से ................... के बीच बागवानी विभाग को उपलब्ध् कराई गई (प्लान व नॉन प्लान) राशि का ब्यौरा निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध् कराएं-
   क. बजट अनुमान व सम्बंधित अनुमानों में प्रत्येक शीर्ष (हैड) के अन्तर्गत उपलब्ध् कराई गई राशि
   ख. इस दौरान प्रति वर्ष प्रत्येक मद में खर्च की गई वास्तविक राशि का विवरण

2. कृपया नगर निगम के उन वार्डों की सूची दें जिनकें अन्तर्गत निम्नलिखित पता आता है:

3. (अ) दिनांक ................... से .............................. के बीच बागवानी विभाग द्वारा उपरोक्त वार्ड में कराए गए सभी कार्यों या खरीदी गई सभी वस्तुओं की सूची उपलब्ध् कराएं। इस सूची में निम्नलिखित बातों का विवरण होना चाहिए:
क. कार्य का नाम
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि
घ. यह राशि किस मद से दी गई
ड़. कार्य स्वीकृत होने की तिथि
च. कार्य समाप्त होने की स्थिति
छ. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम
ज. कार्य शुरू होने की तिथि
झ. कार्य समाप्त होने की तिथि
×ा. कार्य के लिए ठेका किस दर पर दिया गया
ट. कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है
ठ. कार्य के रेखाचित्र की प्रामाणित प्रति
ड. इस कार्य को कराने का निर्णय कैसे लिया गया?

3. (ब) उपरोक्त सूचनाएं उपलब्ध् कराए जाने के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कि दी गई सूचनाएं पूर्ण हैं, मैं इन कार्यों से सम्बंधित सभी वर्क ऑर्डर रजिस्टरों का निरीक्षण करूंगा। कृपया मुझे तिथि, समय व स्थान बतायें जब मैं आकर निरीक्षण कर सकूं।

4. ......................... क्षेत्र के उन सभी पार्कों के नाम तथा पते की सूची दें, जिनका रख रखाव बागवानी विभाग द्वारा किया जाता है।

5. बागवानी विभाग में नीचे से लेकर डी.सी (जोन) तक के प्रत्येक स्तर के लिए अनुमोदित कर्मचारियों तथा कार्यरत कर्मचारियों की संख्या बताएं।

मैं आपका ध्यान निम्नलिखित पार्कों की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं:

कृपया उपरोक्त पार्कों के सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराये।
6. उपरोक्त पार्कों के रख रखाव के लिए नियुक्त सभी कर्मचारियों के नाम, कार्यालय का पता तथा संपर्क नंबर की सूची दें।

7. इन पार्कों के रख रखाव के लिए नियुक्त सभी कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट तथा उनके कार्य के समय की सूची भी उपलब्ध् कराएं।

8. नियम के अनुसार इन पार्कों के रख रखाव के लिए प्रति दिन, साप्ताहिक, मासिक, त्रौमासिक या वार्षिक स्तर पर क्या-क्या कार्य होने चाहिए? इन कार्यों के लिए कौन-कौन से अधिकारी जिम्मेदार हैं? उन अधिकारियों के नाम, कार्यालय का पता तथा संपर्क नंबर की सूची दें।

9. दिनांक ................. से ....................... के बीच क्या इन पार्कों के रख रखाव से सम्बंधित ये सभी कार्य होते रहें हैं?

10. इन कार्यों के निगरानी के लिए कौन अधिकारी जिम्मेदार है? क्या वो प्रतिदिन इन कार्यों का निरीक्षण करता है? उपर्युक्त अवधि के दौरान क्या उसने प्रतिदिन निरीक्षण किया था? क्या उसने सभी कार्यों को सन्तोषजनक पाया था?

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)

कोई टिप्पणी नहीं: