सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
मै वृद्वावस्था/विधवा पेंशन धारक/धारिका हूं। मेरा खाता नंबर ............... है लेकिन .............के बाद से अब तक मुझे पेंशन नहीं मिला/मिली है। इस सम्बंध् में सूचना के अधिकार के तहत निम्नलिखित सूचनाएं प्रदान करें:
1. विभाग/कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले एक साल में मेरे नाम पर कब-कब और कितनी बार वृद्वावस्था/विधवा पेंशन की राशि का भुगतान किया गया है? इसका मासिक विवरण निम्नलिखित ब्यौरों के साथ दें:
क. भुगतान की राशि
ख. भुगतान की तारीख
ग. रजिस्टर के उन पन्नों की प्रमाणित प्रति दें, जहां मेरे भुगतान का विवरण दर्ज हो।
2. आपके रिकॉर्ड के अनुसार...................में कुल कितने लोगों को वृद्वावस्था/विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि का भुगतान किया जा रहा है? उनकी सूची निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध् कराएं:
क. पेंशन धरक का नाम व पता
ख. पेंशन धरक की उम्र
ग. भुगतान की जा रही राशि
घ. भुगतान का माध्यम (नगद या बैंक खाते के माध्यम से)
ड. भुगतान किये जाने से सम्बंधित रजिस्टर के पिछले एक साल की प्रमाणित प्रति दें।
3. पेंशन के भुगतान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम एवं पद बताएं।
4. वृद्वावस्था/विधवा पेंशन का भुगतान वर्ष में कितनी बार किया जाता है? यह भुगतान किस तिथि तक कर दिया जाना चाहिए? वर्ष...............में कब-कब इसका भुगतान किया गया?
5. अगर...............के दौरान मुझे पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है तो इसके लिए कौन अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार हैं? उन अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम, पद एवं पता बताएं।
6. अपना काम ठीक से न करने और जनता को परेशान करने वाले इन अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? यह कार्रवाई कब तक की जाएगी?
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
भवदीय
नाम:
पता:
फोन नं:
संलग्नक:
(यदि कुछ हो)
11 टिप्पणियां:
Me mata pesan 2008 se hi band hai
yaha ke pradan es par koi kam nhi
kar raha hai
MOLL- NEW COLONY MURADGANJ JAUNPUR
G
SDHEDTZJM
क्या सरकारी कर्मचारी के पिताजी वृद्धावस्था पेंशन के हकदार है
Realated B.D.O./C.O/S.D.O/D.C OFFICE ME RTI FILE KRO
Me maa sakuni Devi ka Nam nahi hai Kiya ,kese Nam aayega
Meri maa ki Nam birdha pensan me nahi hai Kiya Karu
Meri maa family pensioner hai. Meri ek behen hai Jo ki unka divorce hone Wala hai aur deaf and dumb hai. To mai Janna chata hu ki Meri behen ko maa ka aadha pension mil sakta hai???
कया जो व्यक्ति अपंग है और अपंगता पैनशन ले रहा है
उस व्यक्ति को आर्म लाइसेंस मिल सकता है
प्रखंण्ड से लेकर जिला अस्तरिए उच्चे पदाधिकारी भी भ्रस्टाचार मे लिप्त हैं जैसें कि मेरे पास मे साक्ष के तौर पर कागजात उपलब्ध है हमारे ग्राम पंचायत में ग्रामीण योजना में खुलेआम लुट हुआ है और हो रहा है मै कुछ योजना पर सूचना मांगे तो भ्रष्टाचारियों के मिलीभगत से प्रसासन के द्वारा मुझे धमकाया गया और झूठा केस में फसाकर परेसान किया गया मै अपने न्याय के लिए पटना दिल्ली सरकार को भी मै सिकायत किया फिर भी मुझे न्याय नही मिला यही तो सच्चाई है मोबाईल नंवर (9771176170)
नही
एक टिप्पणी भेजें