गुरुवार, 28 जनवरी 2010

1. किसी सरकारी विभाग में रुके हुए कार्य के विषय में सूचना के लिए आवेदन

(राशनकार्ड, पासपोर्ट,  वृद्धवस्था पेंशन, आयु-जन्म-मृत्यु-आवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने या इन्कम टैक्स रिफण्ड मिलने में देरी होने, रिश्वत मांगने या बिना वजह परेशान करने की स्थिति में निम्न प्रश्नों के आधार पर सूचना के अधिकार का आवेदन तैयार करे)

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
मैने आपके विभाग में ............ तारीख को .................. के लिए आवेदन किया था। (आवेदन की प्रति संलग्न है) लेकिन अब तक मेरे आवेदन पर सन्तोषजनक कदम नहीं उठाया गया है।
कृपया इसके सन्दर्भ में निम्नलिखित सूचना उपलब्ध् कराएं

1. मेरे आवेदन पर की गई प्रतिदिन की कार्रवाई अर्थात दैनिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध् करायें। मेरा आवेदन किन-किन अधिकारियों के पास गया तथा किस अधिकारी के पास कितने दिनों तक रहा और इस दौरान उन अधिकारियों ने उसपर क्या कार्रवाई की? पूरा विवरण उपलब्ध् कराएं।

2. विभाग के नियम के अनुसार मेरे आवेदन पर अधिकतम कितने दिनों में कार्यवाही पूरी हो जानी चाहिये थी? क्या मेरे मामले में उपरोक्त समय सीमा का पालन किया गया है?

3. कृपया उन अधिकारियों के नाम तथा पद बताएं जिन्हें मेरे आवेदन पर कार्रवाई करनी थी? लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

4. अपना काम ठीक से न करने और जनता को परेशान करने वाले इन अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? यह कार्रवाई कब तक की जाएगी?

5. अब मेरा काम कब तक पूरा होगा?


मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)
 

23 टिप्‍पणियां:

dr.aram ने कहा…

mr.javed khan shukriya,aap ke dwara post kiye gaye format logo ke liye aapki kabiliyat aur taarif ke saath hi aapki aam logo ke liye kiye ja rahe prayaso ka ek nayab tohfa hai,ummid hai aap aise hi sab k saath achhe usool ke liye support karte rahenge shukriya.

mustfiz aalam ने कहा…

सूचना का अधिकार के विषय में जो सहयोग यहाँ से प्राप्त हो रहा है, प्रशंसनीय है, कृपया आप एक ऐसा फोरम प्रारंभ करने की कृपा करें जिसमें जहाँ आम नागरिकों को परेशानियाँ दिखाई दे वहाँ आपसे राय ले सकें। बाकि आप महानुभाव जैसा ठीक समझें।

MOHAMMAD HAMMAD ABBASI ने कहा…

janab rtihindi blogs or javed sahab aapka yeh kabile tarif kaam dekh kar kaam dekh kar behad khushi huyi hai or hum hindustan ke nagrikon ki rehbari ho rahi hai, janab mian bohat pareshan hun mujhe kuch raye leni hain kya aapka koi cont. no. milsakta hai taki main aapse baat kar sakun..
meri E:mail id(shahzadabbasi@in.com)

chunnilal chouhan ने कहा…

सुचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्‍तर्गत 30 दिन के बाद राशि क्‍या आवेदन कर्ता को राशि किसके माध्‍यम से दिलाई जाती हैं महोदय से निवेदन है मुझे बताने का कष्‍ट करे
धन्‍यवाद
चुन्‍नीलाल चौहान
ग्राम पाल्‍या पोस्‍ट सौन्‍दुल तह जिला बडवानी मध्‍यप्रदेश पिन 451551

बेनामी ने कहा…


10
सत्यापन
उपरोक्त अपील/ शिकायत के तथ्यों को दिनांक...........को सत्यापित किया गया है।

मैं ..........................उपरोक्त अपील/ शिकायत के तथ्यों को दिनांक....................को सत्यापित किया गया है।

मैं ....................................... सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त मामले की सुनवाई किसी अन्य न्यायालय, अधिकरण अथवा किसी अन्य प्राधिकरण में नहीं की गई है अथवा विचाराधीन नहीं है। इस अपील में प्रदान की गई सूचनाएं मेरी जानकारी में सही हैं।

संलग्न सूची:
1- आवेदन की प्रति (Annexure A)
2- शूल्क रसीद का प्रति (Annexure B)
3- आवेदन पत्र को डाक द्वारा भेजे जाने की रसीद (Annexure C) (यदि हो)
4- प्रथम अपील की प्रति (Annexure D) (यदि हो)
5- प्रथम अपील को डाक द्वारा भेजे जाने की रसीद (Annexure E) (यदि हो)
6- द्वितीय अपील की प्रति को लोक सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपील अधिकारी को भेजे जाने की रसीद

नाम: ....................................
पता: ....................................

स्थान:
तिथि:

नोट: (केवल केन्द्रीय सूचना आयोग के लिए)
1. द्वितीय अपील/शिकायत की एक-एक प्रति लोक सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपील अधिकारी को भेजे।
2. द्वितीय अपील/शिकायत की दो प्रति केन्द्रीय सूचना आयोग में भेजनी होगी। साथ ही एक प्रति आपने पास रखे।

Unknown ने कहा…

ग्राम पंचायत का सुचना अधिकारी कोंन होता है.?
सर बताने का कस्ट करें...

mlarwala ने कहा…

ग्राम सेवक पदेन सचिव

mlarwala ने कहा…

अपील अधिकारी सरपंच

Unknown ने कहा…

Rampur development authority me pratham appeal adhikari kon hoga

Unknown ने कहा…

महोदय,मेरे भारतीय स्टेट र्बैंक खाते के ए.टी.म से दिनांक 23 व 24/11/2015 को 2,0,2000/--(दो लाख दो हजार रुपये) किसी ने धोखाधडी कर निकाल लिये गये थे.मैंने F.I.R भी करवा दिया.परन्तु अभि तक local police किसी भी प्रकार कि सहायता नही कर रही.कर्प्या उचित मार्गदर्शन करे।

Harendra Pal ने कहा…

सर हमारी मदद कीजिए हमारे पास मकान नहीं है सिर्फ कपड़ा का घर है हमारी मदद कीजिए सर 8858447592

Unknown ने कहा…

sir applicant Vikrant Pandey rajasav nirachak dara nistaran ki farji report diya gaya hai bhumi par se Abhi kabja nahi hata hai rajasav nirachak Anand Bhusan Sing chohan dara bhu mafiyo se mile hue hai muje RTI file karna nahi aa raha DM ADM etc koi nahi sun raha u help me

Unknown ने कहा…

सर जी ंंमैने अपना dl 22 फरवरी को स्मार्ट कार्ड ंंमे बदलने के लिए rto office जौनपुर में अप्लिकेशन दिया था लेकिन अभी तक मेरे घर ंंनहीं पहुंचा rto ऑफ़िस पता करने पर कहा गया कि आपका 24 फरवरी को ही जारी कर दिया गया है

Unknown ने कहा…

महोदय में जनना चाहता हूँ कि एक पॉलिटेक्निक स्कूल में टीचर नही है ओर उस स्कूल मैं पढ़ने वाले बच्चे गरीब घरों से आते हैं पढ़ाई का दूसरा साल चल रहा है अब टीचर नही है तो इसका बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है अब क्या करें किर्पया उचित जानकारी दे

Unknown ने कहा…

Please give me detail allwork by grampradhan

PANDIT VIJAY VASHISTHA ने कहा…

jis kisi bhi sathi ko rti ke bare me jankari chahiye wo mujhse contact kr sakte hai

PANDIT VIJAY VASHISTHA 9045209560/9968171002
GHAZIABAD UP

Unknown ने कहा…

सर ग्राम पंचायत का प्रथम अपीलीय अपीलीय अधिकारी कौन होता है?

Dheerendra ने कहा…

यदि प्रथम अपील करने पर वह गलत जगह पर चली जाती है तो किस धारा के आधार पर उसको सही जगह के लिए लिखा जाए।
जैसे rti की धारा 6(3) में वर्णन कर दिया जाता है

Manisha ने कहा…

Hi, I'm Manisha, I really want to say sincerely that this is amazing content that you have shared. thanks for

this. it's really very helpful for me.

Live Current Affairs
Live Sarkari Naukri
How to get a Government Job easily
Facebook Video Download Online
Sarkari Yojana - PM Modi Yojana

Om ने कहा…

सर बीपीएल राशन कार्ड वाला व्यक्ति सुचना मागे तो फोटो कापी के पैसे लगते है या नहीं बताना

RTIGuru ने कहा…

thanks for sharing the information.it's very helpful for me and others and we also provide information. you can easily Apply online RTI or file online RTI through rtiguru.

MD SHAMIM ने कहा…

उस ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव होता है

बेनामी ने कहा…

Mujhe kisi dem ke bare me jankari chahiye thi . Uska format uplabdh kraye . Bandh(dem) ke bajat ke upyog se sambandhit jankari