सोमवार, 2 मार्च 2009

पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पीआईओ सहित कइयों पर जुर्माना

बिहार के सूचना आयुक्त पी एन नारायणन कोताही बरतने वाले लोक सूचना अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पुलिस महानिदेशक कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी के अलावा अन्य कई सूचना अधिकारियों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी ने रिटायर आईएएस अधिकारी गंगाधर झा को सूचना देने में कोताही बरती थी। पी एन नारायणन ने सुनवाई के बाद जुर्माने के साथ ही 30 अप्रैल तक आवेदक को पूरी सूचना मुहैया कराने के आदेश दिए हैं और 5 मई को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है।
एक अन्य मामले में सूचना आयुक्त ने समस्तीपुर के शिक्षा अधिकारी पर भी सूचना कानून का उल्लंघन करने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। जुर्माने के साथ ही आयुक्त ने शिक्षा अधिकारी के खिलाफ को सूचना न देने पर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं। अधिकारी ने आवेदनकर्ता सुनीता कुमारी को सूचनाएं नहीं दी थीं। इसी तरह एक और मामले में आयुक्त ने भोजपुर के डिप्टी कलेक्टर पर भी आवेदक विपुल कुमार को सूचना न देने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। राज्य के रोहतास जिले के बिक्रमजीत के एसडीओ और नालंदा के एक स्कूल के प्रिंसिपल पर भी आयोग ने 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है। एसडीओ ने कुंती देवी को सूचना नहीं दी थी और स्कूल के प्रिंसिपल ने अपूर्व आनंद को सूचनाएं देने में कोताही बरती थी।

कोई टिप्पणी नहीं: