सोमवार, 2 मार्च 2009
एचआईवी पीड़ितों को मिला पेंशन
पुरी जिले के गोप ब्लॉक के एचआईवी पीड़ितों ने आरटीआई के जरिए अपना पेंशन पाने में सफलता पाई है। ब्लॉक के सभी एचआईवी पीड़ितों को जनवरी से मार्च 2008 तक का पेंशन दे दिया गया है। आरटीआई डालने से पहले यदि कोई पेंशन के लिए ब्लॉक ऑफिस आता था तो अधिकारी अनेक बहाने बनाकर उनसे बचने का प्रयास करते थे। अधिकारियों के इसी रवैये से तंग आकर एक आरटीआई कार्यकर्ता ने 18 नवंबर को आरटीआई आवेदन के जरिए उनसे जवाब तलब किया था। जवाब में अधिकारी ने बताया कि 15 दिसंबर तक ब्लॉक के सभी एचआईवी पीड़ितों को पेंशन उनके घर जाकर दे दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में भी उन्हें शीघ्र मिले। इसके बाद ब्लॉक के सभी एचआईवी पीड़ितों को मई तक का पेंशन मिल गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें