शुक्रवार, 20 जून 2008

आयोग की रक्षा मंत्रालय को फटकार

केन्द्रीय सूचना आयोग ने रक्षा मंत्रालय को एक आरटीआई अर्जी के जवाब में हो रही देरी के लिए स्पष्टीकरण देने को कहा है। इस अर्जी में एक पूर्व अधिकारी ने अपने बकाया भत्तों के मिलने में हो रही देरी के लिए मंत्रालय से जवाब मांगा था। मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ने सूचना देने के उत्तरदायी व्यक्ति को इस बाबत जानकारी देने को कहा है।

आयोग ने यह निर्देश सेवानिवृत्त लेिफ्टनेंट कर्नल नरेन्द्र बहल की अपील के जवाब में दिया है। श्री बहल सेना से जुलाई 2004 में रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद उनके बकाया भत्तों का भुगतान नहीं किया गया। इसी की वजह जानने के लिए उन्होंने आर्मी मुख्यालय से आरटीआई दायर कर जानकारी मांगी थी।

आवेदन के 41 दिनों बाद मंत्रालय से जो जवाब मिला वह संतोषजनक नहीं थी। मामला अन्तत: सूचना आयोग के पहुंचा और आयोग ने मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान करे। सूचना में देरी की वजह जाने और इसकी रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश करे।


कोई टिप्पणी नहीं: