सोमवार, 21 मार्च 2011

बीएमसी से गायब हुई फाईलें


मुम्बई देश की आर्थिक राजधानी होने के साथ साथ अब भूमी और भवन घोटाले की राजधानी भी बनती जा रही है। बृहद मुम्बई नगर निगम (बीएमसी) के कार्यालय से बान्द्रा, खार और सान्ताक्रुज जैसे इलोकों की 74 बिल्डिंगों की फईले गायब हो गई हैं। इन फाईलों में बिल्डिंग बनाने के लिए दी गई अनुमती से लेकर उनके नक्कशे, कंप्लीशन सर्टिफिकेट और इनमें रह रहे लोगों के पंजीकरण एवं हस्तान्तरण प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण कागजात थें। आरटीआई कार्यकर्ता आफताब सिद्दीकी ने ये सरी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत निकाला है।
आफताब का कहना है कि जो सूचनाएं मिली उससे पता चला है इन 74 बिल्डिंगों में रहने वाले निवासियों में कौन वैद्य है और कौन अवैद्य इसका पता लगाना बीएमसी के लिए सम्भव नहीं है।

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Giram pirdhan Sharla Singh giram nameni panchayt ki r t I kam na karana ki shikayt uattr pardsh sarkar duara giram pirdhan ka khilap giram pirdhan ki shikyt ki rti duara shikayt Bikash khand adhikari duara ripot all ini ha

Ajay parte ने कहा…

Pratham apeel ka prarup dene ki karpa kre