रविवार, 25 अप्रैल 2010

सड़क की खुदाई का विवरण

सेवा में
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकारी अधिनियम  2005 के तहत आवेदन

महोदय,
........ क्षेत्र में दिनांक ......................से दिनांक .................के दौरान सड़क काटने, और उससे बने खड्डों को पुन: भरने के लिए विभिन्न एजेंसीयों द्वारा किए गए सभी कार्यों से सम्बंधित  निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

1. उन एजेंसियों की सूची जिन्होंने इस दौरान सड़कों में कटिंग या खुदाई का कार्य किया। सड़क काटने का उददेश्य तथा समय भी बताएं?

2.. इन एजेंसीयों द्वारा सड़क काटने के लिए कितनी राशि जमा की राशि जमा कराने की तिथि भी बताएं?

3. उन सभी स्कैचों की प्रति जिसमें उन जगहों को दर्शाया गया हो जहां एजेंसीयों को सड़क काटने के लिए अनुमति दी गई?

4. क्या सभी एजेंसीयों ने स्वीकृत स्थानों पर हीं सड़क काटी या इसमें परिवर्तन भी हुआ?

5. आपके विभाग द्वारा उपरोक्त जमा की गई राशि का उपयोग कहां किया गया उन सभी कार्यों की सूची दें। जिसमें इस राशि का उपयोग किया गया, इसमें सभी कार्यों के नाम, जगह का नाम जहां कार्य किया गया है तथा प्रयेक  कार्य के लिए स्वीकृत राशि का पूरा विवरण हो।

मैं आवेदन फीस के रूप में १० रू अलग से जमा कर रहा हूं।

भवदीय

नाम ...............
पता ...............

1 टिप्पणी:

शरद कोकास ने कहा…

1."गलियों तथा सड़कों से जुड़े कार्यों का पूर्ण विवरण"
मैने इसके लिये दिये गये सैम्पल आवेदन की लिंक पर क्लिक किया लेकिन यह लिंक खुल नही रहा है । क्या अन्य किसी तरीके से इस आवेदन का नमूना उपलब्ध हो सकता है ।
2.मैं भारतीय स्टेट बैंक का निवृतमान कर्मचारी हूँ ,मुझे वहाँ से एरियर्स की राशि मिलने मे देरी हो रही है क्या इस देरी का कारण पूछने के लिये इस अधिकार का प्रयोग किया जा सकता है ?