आरटीआई के जरिए मिली सूचनाओं से ही भ्रष्टाचार का पता नहीं चलता बल्कि कानून के तहत निरीक्षण से भी भ्रष्टाचार की पोल खुलती है। वडोदरा के विपुल पटेल ने भुज के सामाखयाली चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तो वहां अनेक प्रकार की गड़बड़ियां पाईं गईं। पटेल ने आटोमेटिक व्हीकल एन्ट्री एंड टैक्स कलेक्शन सिस्टम में गड़बड़ी पाई। साथ ही पाया कि बहुत से वाहनों का बिना वजन जांचे जाने दिया जा रहा है। चेक पोस्ट में तैनात पोस्ट अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण के वक्त ही गुजरने वाले ट्रकों के वजन की जांच करनी शुरू की।
पटेल का कहना है कि चेक पोस्ट के अधिकारियों ने निरीक्षण करने पर धमकी भी दी और जाने को कहा नहीं तो नतीजे भुगतने को तैयार रहने को कहा। निरीक्षण के करने के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट सूचना आयोग को दे दी और अधिकारियों पर ट्रक वालों से घूस लेने के आरोप लगाए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें