प्रधानमंत्री कार्यालय ने मान लिया है कि कॉमनवेल्थ में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए जो शुंगलू कमेटी बनाइ गई उसका अधिकार और कार्यक्षेत्र तय नहीं है. देश भर में मचे हो हल्ले के बाद प्रधानमंत्री ने बड़े जोर शोर से शुंगलू कमेटी के गठन का ऐलान किया था. लेकिन अभी तक उसका अधिकार और कार्य क्षेत्र तय नहीं है. सूचना के अधिकार कानून के तहत दाखिल एक आवेदन के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय से जो जवाब मिला है उसकी फाईल नोटिंग्स से यह खुलासा हुआ है. फाईल नोटिंग्स में लिखा है कि इस बारे में अभी केबिनेट सचिव से सलाह मांगी गई है. फाईल नोटिंग में आगे लिखा गया है कि इस समिति को सीबीआई, सीवीसी, ईडी. या सीएजी. को अधिकार एवं ताकत देने वाले कानूनों से भी कोई अधिकार नहीं प्राप्त है.
ऐसे में यह समिति देश की आंख में जांच की धूल झोंकने के अलावा क्या काम कर सकती है.
1 टिप्पणी:
इससे साफ जाहिर होता है की प्रधानमंत्री के पद पर बैठा व्यक्ति कितना लापरवाह और इस देश की जनता के प्रति कैसी शर्मनाक गद्दारी की नियत रखता है........बेहद शर्मनाक अवस्था है इस देश और समाज की ......शुंगलू साहब को तुरंत ऐसे हालात में इस्तीफा दे देना चाहिए ऐसा करने से ही उनकी प्रतिष्ठा ख़राब होने से बचेगी.......
एक टिप्पणी भेजें