शनिवार, 15 नवंबर 2008
आखिरकार पदमा ने लगाया जुर्माना
केन्द्रीय सूचना आयुक्त पदमा बालासुब्रमण्यम ने आखिरकार अपने तीन साल के कार्यकाल में पहला जुर्माना लगा ही दिया। भारतीय खेल प्राधिकरण के लोक सूचना अधिकारी पर लगा 10 हजार का यह जुर्माना सूचना के अधिकार कानून के नोटिस की अनदेखी करने पर लगा है। प्राधिकरण के लोक सूचना अधिकारी सुरेश हरमिलापी ने आवेदनकर्ता लिखीराम द्वारा दायर अपील आरटीआई आवेदन का जवाब नहीं दिया था। लिखीराम ने आरटीआई आवेदन के अन्तर्गत प्राधिकरण से अनुसूचित जाति और जनजाति कोटे के तहत सहायक निदेशक के पद पर अपना चयन न होने के संबंध में जानकारी मांगी थी। सूचना ने मिलने पर मामला सूचना आयोग में अपील की गई। सूचना आयोग के नोटिस के बाद भी सूचना अधिकारी सुरेश हरमिलापी सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए। अधिकारी के इस रवैए पर पदमा बालासुब्रमण्यम ने सख्ती दिखाते हुए कानून की धरा 20(१) के तहत उक्त दंड लगाया और इसे चार किश्तों में जमा करने का आदेश दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
If the PIO had been present in hearing ; IC Padma would never have penalised him. She wants something from the PIO. I am ordered by her to go to Gujrat (2000 km. away ) to get few information. Is not it absurd ? IC Mr Gandhi has penalised 40 officers in 30 days. & that incapable Padma penalised 1 in 1000 days. Shame on CIC working. I wish all ICs in India must be non- IAS.
एक टिप्पणी भेजें