पृष्ठ

सोमवार, 2 मार्च 2009

पीआईओ को जुर्माने के बाद विभाग का कारण बताओ नोटिस

बीएमसी के प्लानिंग और डेवलपमेंट इंजीनियर ने निगम के लोक सूचना अधिकारी को सूचना न देने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि क्यों न उनके आगामी सालों के इंक्रीमेंट रोक लिए जाएं। निगम के पीआईओ ने एस के नांगिया को बोरिवली की लक्ष्मी छाया बिल्डिंग के ढहने की जांच रिपोर्ट नहीं दी थी। इंजीनियर का यह आदेश राज्य सूचना आयुक्त सुरेश जोशी द्वारा पीआईओ को 25 हजार का जुर्माना लगाने के बाद जारी किया गया है।
एस के नांगिया ने व्यापक जनहित में निगम से जांच रिपोर्ट मांगी थी। गौरतलब है कि लक्ष्मी छाया बिल्डिंग के गिरने से जान माल का काफी नुकसान हुआ था और इसके गिरने से 30 लोगों की मौत हो गई थी। आवेदन में मांगी गई सूचना देने के स्थान पर आवेदन को कभी शहरी विकास विभाग तो कभी वापस निगम भेजा जाता रहा। मामला आयोग में जाने पर अधिकारी पर जुर्माना लगाना जरूरी समझा गया। आरटीआई कार्यकर्ताओं ने आयोग के आदेश और इंजीनियर द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस का स्वागत किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें