पृष्ठ

सोमवार, 5 जनवरी 2009

रिटायर्ड शिक्षक ने पाई भविष्य निधि

सूचना का अधिकार श्याम करन यादव के लिए वरदान साबित हुआ है। इस कानून की मदद से उन्होंने अपने पिता नत्थूमल यादव का दो साल से रुका हुआ पेंशन हासिल किया है।
आजमगढ़ के चंदेश्वर में स्थित श्री दुर्गा जी जूनियर हाई स्कूल से जून 2006 में नत्थूमल यादव रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद जब उन्होंने भविष्य निधि के लिए आवेदन किया तो स्कूल ने चुप्पी साध ली। अपने पिता को पीएफ न मिलते देख श्याम करन यादव ने सूचना के अधिकार के अन्तर्गत जानना चाहा कि किस कारण उनके पिता का पीएफ रोका गया है। उन्होंने पूछा कि यदि उनके पिता का पीएफ स्कूल के किसी बकाया के आधार पर रोका गया है तो वह राशि बताई जाए।
स्कूल प्रशासन ने उनके आरटीआई आवेदन का जवाब देना उचित नहीं समझा। मामला सूचना आयोग में गया जहां सूचना आयुक्त बृजेश कुमार मिश्रा ने सुनवाई के बाद स्कूल को मांगी गई सूचना देने का आदेश दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि स्कूल प्रशासन हरकत में आया और श्याम करन यादव के पिता का पीएफ मिल गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें