पृष्ठ

सोमवार, 21 मार्च 2011

बिना मांगे मिलेगा विकास कार्यों का हिसाब


दिल्ली के लोगों को उनके विधायकों और निगम पार्षदों द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानाकरी बिना मांगे मिलेगी। केन्द्रीया सूचना आयुक्त शैलेष गाँधी ने दिल्ली सरकार और नगर निगम को आदेश दिया है कि 15 मार्च से पहले दिल्ली के सभी विधायकों और निगम पार्षदों द्वारा उनके फण्ड से कराये गये सभी कार्यों का पूरा विवरण सम्बंधित वार्ड में एक बोर्ड पर लिख कर लगाया जाये।
शैलेष गाँधी ने इस आदेश में कहा है कि बोर्ड पर सभी कार्यों का नाम, उसके लिए स्वीकत राशि, कार्य आरम्भ और समाप्त होने की तिथि, भुगतान की गई राशि और टेकेदार का नाम आदि अवश्य शामिल हों। साथ ही ये सारी सूचना हिन्दी में होगी और हर साल इसे अपडेट किया जायेगा।

9 टिप्‍पणियां:

  1. श्रीमान जी आज तक तो किसी बोर्ड पर हिसाब नहीं लिखा गया है

    जवाब देंहटाएं
  2. जी भला कौन अपनी बेईमानी का काला चिटठा दीवार पर लगाकर दीवार कि खुबसूरती बढाएगा... . ....
    O

    जवाब देंहटाएं
  3. सर ये तो बहुत ही अच्छा है लेकिन कोई नहीं करेगा

    जवाब देंहटाएं
  4. अति सुन्दर काम कर रहे है।
    वंदेमातरम् इंकलाब जिंदा बाद
    वासुदेव तिवारी वाराणसी 9415941410

    जवाब देंहटाएं
  5. सर जी मुझे अपने गांव का आय बय का ब्योरा चाहिए हमने कई बार rti मंगा लेकिन दिया नही जा रहा है

    जवाब देंहटाएं
  6. पंचयत चिल्ली कला जिला सीधी मध्य प्रदेष सन 2016से अब तक सूचना अधिकार के तहत दिखाए

    जवाब देंहटाएं