सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय, लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
निम्नलिखित निर्माणों में सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया गया है:
कृपया इस संबन्ध् में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:
1. इन मामलों में से प्रत्येक में अतिक्रमित सरकारी भूमि का क्षेत्रफल बताएं।
2. ये अतिक्रमण किस प्रकार के हैं, विवरण दें?
3. क्या इन अतिक्रमणों के बारे में विभाग को पहले से पता है, यदि हां, तो बताएं:
क. पहली बार कब सूचना मिली?
ख. अभी तक उसको हटाने के लिए क्या कार्रवाई की गई है?
ग. यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई है, तो क्यों?
घ. इन अतिक्रमणों को हटाने से सम्बंधित सभी फाइलों तथा दस्तावेजों का मैं निरीक्षण करना चाहता हूं। कृपया मुझे दिन, समय तथा स्थान के बारे में सूचित करें जब मैं निरीक्षण के लिए आ सकूं।
च. उन सभी अधिकारियों के नाम, पद तथा संपर्क का पूरा पता बताएं, जो इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए जिम्मेदार हैं।
च. क्या ये अधिकारी कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई नहीं करने के कारण भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 13(घ) तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 217 के उल्लंघन के दोषी हैं?
छ. इन अधिकारियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होगी?
ज. ये अतिक्रमण कब तक हटा दिए जाएंगे?
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
भवदीय
नाम:
पता:
फोन नं:
संलग्नक:
(यदि कुछ हो)
village me atikarman se related RTI APPLICATION kis adhikari ko dena hota hai?
जवाब देंहटाएंmujje bhi ye jaankari chahiye kya koi bta sakta hai?
हटाएंनमस्कार दोस्तों मैं गोकुल सिंह बिहारीपुर तहसील नीमकाथाना से मैं इस माध्यम से जानना चाहता हूं की अगर किसी का खाद्य सुरक्षा अधिनियम यह वह है जिसमें मध्यम वर्ग को सरकारी राशन की दुकान से गेहूं उपलब्ध कराए जाते हैं दो रुपए किलो के हिसाब से अभी इस प्रक्रिया में मेरे गांव से कुछ निम्न मध्यवर्गीय के खाद्य सुरक्षा से नाम काट दी गई जिसमें किसी अधिकारी ने कोई जांच वगैरा नहीं की ऑफिस से बैठे बैठे ही काट दी अतः मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि मुझे खाद्य सुरक्षा में RTI लगाने का प्रारूप बताएं और किस विभाग में लगाए धन्यवाद मेरे मोबाइल नंबर 9001966033
जवाब देंहटाएंKiran Devi Bypass rode badhali sheikhpura bihar hamara rasta par atikraman kar rasta par janwar bandha dete hai prashan kaam nahi karake deta hai Ham bahut pareshaan hai
जवाब देंहटाएंसूचना के अधिकार के आवेदन लेने से संबंधित अधिकारी मना कर रहे हैं वह कह रहे हैं आपके द्वारा प्रश्ननजय सवाल पूछा जा रहा है जिसका हम जवाब नहीं दे सकते इसके विषय में जानकारी दें
जवाब देंहटाएंSir me ye jaan kaari chahta hu. Ye rod per chale wali badi gadiya hai inhe polce pareshaan karti or bahut se police wale draiwr ko marte bhi hai or galiya bhi dete inke liye kuch ilaaj btaiye aapki ati karpa hogi mob no. 9897952339
जवाब देंहटाएंSir mai atikaramad hatwane ke liye RTI & isse sambandhit jankari chahti hu.
जवाब देंहटाएंश्री मान जी जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्रश्न सूचक शब्द न हो यह कुछ अधिकारियों द्वारा बताया गया है तो कैसे मांगी जाय
जवाब देंहटाएंजनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने पर संबंधित अधिकारी द्वारा गलत सूचना प्राप्त हो रही है इसके लिए क्या करे
जवाब देंहटाएंPertham appeal lagaye
हटाएंसुचना के अधिकार अधिनीयम के 2005 के तहत मै मेरे गाव लालपुर साचौर जालौर राजस्थान पिन कोड 43041
जवाब देंहटाएंमेरे गाव लालपुर मे गोचर भुमी पर हटाने के बाबत
मेरे गाव लालपुर मे गोचर भुमी पर किया गया अतिक्रमण होने पर गाव के लोगो को बहुत कठिनाई का शामना करना पड रहा है
Sir mere dadaji ke nam par 892 dismil jamin hai us jamin ko gaun ke kuch logo ne kabja kar liya hai,uska paper bhi mere pas hai rasid bhi,ab kyakarna hoga
जवाब देंहटाएंमाननीय महोदया जी
जवाब देंहटाएंहमारे जोधपुर जिले के लोहावट तहशील में दयाकोर ग्राम पचायत के पास से इंदिरा गांधी लिप्ट केनाल निकलती हैं
ओर जो लोहावट से लेकर रामदेवरा जाती है उस रोड पर एक पुल बनाया हुआ है जिसके पास बहुत खाली सरकारी जमीन हैं जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है ओर वाहां पर अपनी दुकान खोल कर अवैध शराब बेचते हैं जिसकी वजह से रोड पर चलने वाले लोगों को उन शराबीयों से खतरा रहता है ओर वो लोग शराब पीकर आस पास के घरों में जाकर लडाई झगडा करते हैं ओर उनसे गार्मीण बहुत परेशान है
अतः आपसे निवेदन है की उस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को हटाने की कृपा करें
मेरे घर की गली में कुछ लोगो द्वार शासकीय नली पे अतिक्रमण किया गया इस पर मैने शिकायत की मौके पर अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण पाया गया 1नोटिस नगर पालिका ने बंट दिया गया। परंतु अब नगर पालिका cmo द्वरा बार्ड पार्षद के दोस्त निकले तो नगर पालिका cmo सर इस कार्यवाही को लेट कर रहे है अतवा इस कार्यवाही को रोकने की कोशिश कर रहे है cmo ओर पार्षद तो हम शिकायत करता क्या करे क्या में कोर्ट में शिकायत कैसे करे ।मेरे पास शिकायत का सारि कॉपी रखी है 8770113148 पलिस मदद करे।
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंमेरे गांव के गोचर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है पहाड़ काटा जा रहा है काफी बड़ी मशीनें चल रही है मैं जानना चाहता हूं के जो गोचर जमीन पर धीरे धीरे खत्म किया जा रहा है क्या यह लीगल है पिन कोड 306102 arjun mo 9829196160
जवाब देंहटाएंमेरा नाम रोशन स्वामी गांव मऊ (सीकर) कब्जा हिरामल जी मन्दिर के सामने दक्षिण पश्चिम दिशा में रहा है में जानना चाहता हू कि वो सही है या गलत पिन नंबर 332715
जवाब देंहटाएं7425953152
हटाएंश्रीमान जी किसी जमीन का विवरण किस विभाग से प्राप्त किया जाता है।जो rti विभाग चुनने के लिये कहते हैं।तो क्या चुने।
जवाब देंहटाएंनमस्ते जी मै रूघसिह भाटी सरदारपुरा मोहनगढ जैसलमेर मोबाइल 9636921742 है राजस्थान का रहने वाला हू मै बीस तीस साल पहले का पक्का मकान हे वह पटा सहीत हे। ओर मेरे चारो तरफ चार फूट गली छोङी थी वह भी कभी कभी बन्द कर दी जातीह वह पश्चिमी वह। दक्षिण ।अवेद कब्जा करते हे। जांच अधिकारी करे।
जवाब देंहटाएंDev sthan Kali Mandir encroachment court & lokshikayat officer ordered remove the encroachment but not remove by co nathnagar . A heavy amount given by encroucher.999990117121989674/2A.A false report made by co no encrouch.
जवाब देंहटाएंSir agar nagar palika atikraman ka case dawa rahi ho atikramankari ko bacha rahe ho to kya kare please comment
जवाब देंहटाएंNagar palika atikraman ka case na sune aur tahsil na sune to kya kare
जवाब देंहटाएंvillage me atikarman se related RTI APPLICATION kis adhikari ko dena hota hai?
जवाब देंहटाएंजवाब दें
माननीय महोदय जी मेरे गांव मे ग्राम सभा के भूमी पर कुछ लोगो ने अवैध कब्जा कर भवन व व्यवसायिक भवनो का निर्माण किया है जिला प्रशासन द्वारा दो दो बार कानूनी नोटिस भेजा गया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही हो पाई है। दो बार शिकायत करने पर भी प्रशासन मौन धारण किए है । इसके बाद क्या कदम उठाए जरा बताइए
जवाब देंहटाएंमाननीय महोदय जी,
जवाब देंहटाएंमेरे गांव में एक परिवार ने अपना घर बनाया है। उस घर की बाउंड्री इस प्रकार की गई है कि गांव की जो सड़क है उसपर कब्ज़ा कर लिया है जहा वह अपने वाहन खड़े करते है जिससे दूसरे लोगो को जो उस सड़क से प्रायः आवागमन करते है उनको परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। गांव के लोगो को इतनी जानकारी नहीं है की वे कही जाकर अपील कर सके और जिनको है वो देख कर भी अनदेखा कर रहे है ।
इस परिस्थि में मुझे किस विभाग में शिकायत दर्ज करनी चाहिए?
sir sdayestha kese le link open nhi ho rha
जवाब देंहटाएं