पृष्ठ

सोमवार, 2 मार्च 2009

कानून के डर से हुआ काम

असम के तिनसुखिया जिले के रहने वाले नारायण परियाल जब भी एसबीआई बैंक की न्यू तिनसुखिया शाखा में पैसा निकालने के बाद पास बुक में प्रविष्टी कराने जाते तो स्टॉफ की कमी का बहाना बनाकर बैंककर्मी काम से बचने की कोशिश करते थे। अनेक बार जब ऐसा हुआ तो उन्होंने आरटीआई हेल्पलाइन पर फोन करके कानून की जानकारी ली। हेल्पलाइन पर हो रही बात को ब्रांच मैनेजर सुन रहे थे। बात हो जाने बाद ब्रांच मैनेजर नारायण के पास आए और बोले- आपको आरटीआई फाइल करने की जरूरत नहीं है आपका काम हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने नारायण की पास बुक में प्रविष्टि करवा दी। नारायण सूचना के अधिकार की ताकत से हैरान हैं और अब वे भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में आरटीआई के इस्तेमाल का मन बना रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें