पृष्ठ

सोमवार, 8 सितंबर 2008

पूर्व स्थानीय डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ दंडनीय कारवाई के आदेश

लंबित शिकायत को निपटाई गई बताना वर्धा के पूर्व स्थानीय डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र लोंकर को महंगा पड़ा है। महाराष्ट्र के सूचना आयुक्त विलास पाटिल ने ताराचंद चौबे के आवेदन का गलत जवाब देने के लिए नरेन्द्र लोंकर के खिलाफ दंडनीय कारवाई के आदेश दिए हैं।

ताराचंद ने अपने आवेदन में लोकशाही दिवस कार्यक्रम के दौरान दर्ज की गई अपनी शिकायत के स्टेटस की जानकारी मांगी थी। उन्होंने यह भी पूछा था कि कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय को कुल कितनी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, कितनों का निपटारा किया गया है और कितनी शिकायतें अभी लंबित हैं। ताराचंद को दी गई जानकारी में बताया गया कि इस दौरान कुल 31 शिकायतें मिली हैं जिनमें 29 का निपटारा कर दिया गया है और शेष दो निपटारे की प्रक्रिया में हैं। ताराचंद को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि कैसे उनकी लंबित शिकायत को निपटाई गई बता दिया गया। इसके खिलाफ उन्होंने आयोग में अपील की। अपील की सुनवाई में आयोग ने नरेन्द्र लोंकर को झूठी सूचना देने का दोषी पाया और उनके खिलाफ दंडनीय कारवाई के आदेश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें