पृष्ठ

गुरुवार, 11 सितंबर 2008

बिना सूचना ८५ प्रतिशत पुलिसवाले गैर हाज़िर

सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली है कि दिल्ली पुलिस के जवान बिना छुट्टी लिए और बिना अपने अफसरों को बताए भी गायब हो जाते हैं। जनवरी से जुलाई 2008 तक कुल 5509 पुलिसकर्मी बिना जानकारी दिए अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित होने वाले पुलिसकर्मियों में 4121 पुरूष और 1388 महिलाएं हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या सुरक्षा शाखा की है, जहां 59 महिलाओं सहित 2242 पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान केवल 438 कर्मचारियों नें ही अपने अधिकारियों को सूचित किया जबकि 504 पुलिसकर्मियों ने एडवांस में छुट्टी ली थी। इसके अलावा 403 पुलिसकर्मियों को एमरजेन्सी छुट्टी दी गई।
वर्तमान में दिल्ली में अपराध् की दर बहुत ज्यादा है। आयदिन नारकोटिक और विस्पफोटक सामगि्रयों बरामद हो रही हैं। बलात्कार, हत्या, लूट आदि घटनाओं का ग्रापफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मियों की अनुपस्थितियां कापफी चिंताजनक मानी जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें